Thursday, 29 March 2018


उच्च स्तरीय नैनो तकनीकी की पुस्तक लिख कर किया देश का नाम रोशन












जिला लखीमपुर खीरी के छोटे से गाँव उसरी-पिपेरझला के निवासी  श्री जलील अहमद खाँ व श्रीमती नजमा बेगम ( आँगनवाड़ी कार्यकत्री)  के पुत्र  मिस्टर॰ के॰ एम॰ आमिश मात्र 27 वर्सो के, पिछले दो सालो से  सीएसआईआर नेट जेआरएफ़ इंटरडीसीपिलीनरी टोपिक्स की  पुस्तक लिख कर न शिर्फ जिले का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है / प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिश ने कैमिस्ट्रि इन नैनो साइन्स  & टेक्नालजी, केटालिसिस & ग्रीन कैमिस्ट्रि , मेडिशीनल कैमिस्ट्रि ,  सुप्रमोलिकुलर कैमिस्ट्रि & एनवायरनमेंटल कैमिस्ट्रि आदि टोपिक्क्स पर अच्छी पकड़ बना रख्खी है /  
के॰ एम॰ आमिश का जन्म 30 मई 1991 को एक छोटे से किसान परिवार के उसरी-पिपेरझला नामक गाँव मे हुआ पड़ोस के गाँव पिपेरझला के ही सरकारी स्कूल से  , जिला पंचायत इंटर कॉलेज कस्ता  हाई स्कूल , राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज  मितौली इंटरमिडेयट की पारिक्षा उत्तरीड़ करने  के बाद जिले के युवराजदत्ता वाई॰डी॰पी.जी. कॉलेज 2012 में लखीमपुर खीरी से स्नातक बीएससी फ़िज़िक्स व कैमिस्ट्रि विषय के साथ संबन्धित (सी॰ एस॰ जे॰ एम॰, विषयविधलाया कानपुर ) से की उपाधि लेने  के बाद स्नोक्तर एमएससी के लिए किसान महाविदलाया 2014 में बहराइच से , संबन्धित डॉ राममानोहर लोहिया अवध फैजाबाद विषयविधलाया से फ़िज़िकल कैमिस्ट्रि मे वेशेष योगिता प्राप्त कॉलेज टॉपर 71% के साथ उपधि प्राप्त करने के बाद उच्च स्तरी सिक्षा के लिए ( प्री॰ पीएचडी॰) सी॰एस॰जे॰एम॰यू॰कैम्पस से 2015-2016 में एम॰फिल॰ इन नैनो कैमिस्ट्रि (सिन्थिसिस च्रक्टेरिजटिओन एंड एप्लिकेशन ऑफ नैनो पार्टिक्लस) डिससेरतटीओन थेसिस  ( नैनो तकनीकी) में विशेष योगिता के साथ प्रथम श्रेणी से उपाधि प्राप्त की /

इस दौरान मिस्टर के॰ एम॰ आमिश , विज्ञान के छेत्र में हो रहे अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओ मे भागीदार रहे व अनेक पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्राप्त किए तथा अनेक प्रकार के नेशनल ओर इंटरनेशनल कोन्फ़्फ़ेरेंके व सेम्मीनर्स में भागीदार रहे है जिनमें से सीडीआरआई लखनऊ व आईआईटी कानपुर के प्रमुख है / तथा आमिश ने कुल दो डिससेरतटीओन थेसिसे पब्लिश की है जो की सिन्थिसिस ऑफ कार्बन नैनो ट्यूब ,एंड सिन्थिसिस ऑफ नैनो पार्टिक्लस प्रमुख रही है  / तथा नैनो तकनीकी से जुड़े इनके लेख (कैरियर इन नैनो तकनीकी) सीएसआईआर निसकईर विज्ञान प्रगति में प्रकाशित कराने  के लिए गया है  अनेक प्रकार की विज्ञान पत्रि काओ जैसे  विज्ञान प्रगति , साइन्स रेपोटर, आविष्कार  ओर ड्रीम 2047 आदि प्रमुख पत्रिकाओ के साथ जूड़े हुये है , तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पास कैमिस्ट्रि व नैनो विषय से संबन्धित 400 से अधिक पुस्तकों का संग्रह है , स्वयं पठन पाठन के अतिरिक्त निरंतर प्रदेश के हजारो  छात्र –छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए संघषरत हैं  लखनऊ मण्डल पे सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में इनकी  अधीयक्षता  में भारत सरकार द्वारा पंजीकरत मुल्टिडिमेन्सिओनल एडुकटिनल टेक्निकल & रिसर्च सोसाइटी के नाम से शिक्षा के छेत्र में एनजीओ चला रहे है  तथा शिक्षा के छेत्र में कार्य करने वाले लोगो के लिए सदैव तैयार रहते है /
भविष्य मे वैज्ञानिक व लेखक  बन कर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करना चाहते है तथा अपनी स्वयं की लिखी पुस्तकों को उन सभी कॉलेजो को  निशुल्क दान देना चाहते है जिन जिन विधालयों से शिक्षा ग्रहण की / मुझे पूरा विशवास है की में एक दिन अपने देश का नाम अवश्य रोशन करूंगा ओर शिक्षा के छेत्र मे एक मिशाल कायम करूंगा /


 

No comments:

Post a Comment

Principles of Biochemistry

  बहुआयामी राजनीतिक दल की ओर से दूरदर्शन डीडी न्यूज़ मुस्लिम विरोधी गतिविधियों पर आलोचना आरोप प्रत्यारोप निम्न प्रसारण को सरकारी दूरदर्शन प्...