Tuesday, 6 August 2024

1.लखनऊ में तेजी के साथ बढ़ते जिस्मफरोशी, वेश्यावृत्ति के बंधे पर पूर्णतया रोक लगाने के संबंध में। 2. लखनऊ में जिस्मफरोशी वेश्यावृत्ति से संबंधित सोशल मीडिया वेवसाइट के पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में।

                             पत्रांक 

सेवा में,

कानून मंत्रालय भारत सरकार परिवार तथा कल्याण मंत्राल भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय महिला आयोग मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश सचिवालय उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग

      जिला न्यायालय अधिकारी लखनऊ 

      जिला अधिकारी लखनऊ 

      जिला विकास अधिकारी लखनऊ

महोदय/महोदया

बहुआयामी राजनीतिक दल का कार्यालय लखनऊ में स्थापित तथा लखनऊ निवासियों की समस्याओं को संज्ञान में रखते हुए हम आप सभी सम्मानित पदाधिकारी का ध्यान लखनऊ में तेजी के साथ बढ़ते जिस्मफरोशी, वेश्यावृत्ति धंधों में लिम लड़कियों, महिलाएं आदि के धंधों के संचालकों की और ध्यान आकर्षित कराना चाहेंगे जहां लखनऊ वासी जिस्मफरोशी, वेश्यावृत्ति जैसे धंधों पर पाबंद लगाने की बात करती रही है पर अफसोस की बात है कि वही भारत का सुप्रीम कोर्ट ऐसे धंधों को गैर कानूनी नहीं मानती जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारत में 10000 करोड़ से अधिक का व्यापार जिस्मफरोशी से धड़ल्ले से हो रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश का लखनऊ कॉविड कॉल के दौरान से ही तेजी के साथ जिस्मफरोशी, वेश्यावृत्ति के धंधे में फल फूल रहा है जानकारी के अनुसार इस धंधे में अनेक राजनीतिक दलों के राजनेताओं व VVIP प्रोफाइल के लोगों का सीधा कनेक्शन देखा गया है बहुत ही शर्म की बात यह है कि लखनऊ में इस प्रकार के धंधे सरकार व पुलिस की नजरों के सामने ही संचालित हो रहे हैं हाल ही में ऐसी अनेक घटनाएं पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं लखनऊ राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन तेजी के साथ चर्चा में रहा है जहां पर ओवर फुट ब्रिज के निकट ग्राहकों को आकर्षित करती हुए लड़कियां रात्रि के दौरान देखी जाती हैं हाल ही में लखनऊ के विभूति खंड मेदांता अस्पताल के निकट अलकनंदा एनक्लेव लखनऊ के विकास नगर, गोमती नगर, इंदिरा नगर, आशियाना आदि स्थानों पर यह धंधा तेजी के साथ पुलिस की नाक के नीचे फल फूल रहा है जहां पर न सिर्फ भारतीय असम, बिहार, बांग्लादेश आदि लड़कियों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव की लड़कियों के साथ विदेशी लड़कियों में नेपाली बैंकॉक, थाईलैंड, मलेशिया, रशियन, उज्जैन, इंडोनेशिया आदि देशों की लड़कियां चगैर किसी वीजा पासपोर्ट के लखनऊ में आसानी से उपलब्ध हो जा रही हैं जिसके लिए धंधेबाज विभिन्न प्रकार की सोशल मीडिया वेबसाइट व सेक्स डेटिंग से संबंधित विभिन्न एप व व्हाट्सएप ग्रुप, स्पा सेंटर, बॉडी मसाज, पार्लर, बॉडी ऑयल पार्लर, हुक्का बार, रोज डे यूनिक्स सैलून, स्पा सेंटर ओयो सेंटर, आदि में यह धंधा बहुतायत में संचालित हो रहा है जहां पर संपर्क नंबर भी कोड में ही हैं व व्हाट्सएप ग्रुप में भी कोड है कोड डालने मात्र ही आपको लड़की की उम्र, लड़की मिलने की जगह, लड़की के फोटो, लड़की के दाम प्राइस आदि की जानकारी दी जाती है वर्तमान समय में 90% सेक्स से संबंधित धंधे सोशल मीडिया साइड के माध्यम से ही किए जा रहे हैं रिक्सा चालकों, पत्रकारों के माध्यम से जानकारी लेने पर ये लड़कियां ट्रेनों में, रेलवे स्टेशनों पर, बसोशल मीडिया एडवर्टाइजमेंट पर नौकरी दिलाने के झांसे से के नाम पर लाई जाती हैं जिनको कुछ दिन भली भांति नौकरी दिला कर भारी भरकम रकम के साथ खातिर ऐसो आराम के साथ सेवा की  जाती है और सेक्स से संबंधित विभिन्न प्रकार की ड्रग्स का इस्तेमाल करा के पहले वीआईपी VIP प्रोफाइल के लोगों के द्वारा संबंध बनाने को कहा जाता है तत्पश्चात ग्राहकों की बोली के साथ आकर्षित कराई जाती है जानकारी के अनुसार कोई भी बड़ी रकम देकर टूर पर भी हफ्तों के लिए लड़कियों को आसानी से ले जा सकता है जिसमें से कुंवारी और बियाही के दाम रेट अलग-अलग हैं कुंवारी लड़कियां सरकारी अधिकारियों, रेस्ट्रा मालिकों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर की जाती जबकि राजधानी लखनऊ ही सेक्स, जिस्मफरोशी के व्यापार में रोजाना की करोड़ों की कमाई कर रहा है आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि सेक्स का व्यापार चुनाव में टिकट दिला सकता है बड़ी सरकारी नौकरी दिला सकता है बड़े-बड़े टेंडर दिला सकता है ये सारे कार्य बगैर सरकार वा सरकारी अधिकारी नेताओं की मिलीभगत नहीं किया जा सकते हैं वही सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए सरकार की ओर से आईटी सेल, साइबर क्राईम सेल का गठन हुआ है जिस पर करोड़ों का खर्च किया जाता है जो पूर्णतया नाकाम दिखाई देती हैं साथ ही साथ भारतीय संविधान अधिनियम 1956, 1986, POSH अधिनियम 2013 तथा धारा 372 भी लखनऊ में पूर्णतया फ्लॉप न काम दिखाई देती है जो कि वर्तमान सरकार की रवैया व शासन प्रशासन कार्य प्रणाली पर एक प्रश्न मार्क खड़ा कर रही है उन तमाम लखनऊ निवासी जो लगातार शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं को ध्यान में रखते हुए आदि उपरोक्त समस्याओं का जमीनी स्तर पर निराकरण कराते हुए पोर्न से संबंधित वेबसाइट, सेक्स डेटिंग एप, स्पा सेंटर,ओयल बॉडी मसाज, पर कड़ी निगरानी रखते हुए प्रतिबंध लगाया जाए।





No comments:

Post a Comment

Principles of Biochemistry

  बहुआयामी राजनीतिक दल की ओर से दूरदर्शन डीडी न्यूज़ मुस्लिम विरोधी गतिविधियों पर आलोचना आरोप प्रत्यारोप निम्न प्रसारण को सरकारी दूरदर्शन प्...